मंगलवार, 9 जनवरी 2018



फिल्म से पहले राष्ट्रगान जरूरी नहीं
-----------------------------------------

सुप्रीम कोर्ट ने अब फिल्मालयों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान

बजाना गैर जरूरी कर दिया है।

अच्छा ही किया ,इस फैसले से जनता में अनावश्यक विवाद

पैदा हो रहा था। अक्सर झगड़ा -मारपीट तक हो जाती थी।

इससे अच्छा है की फिल्म से पहले देश के विकास की तस्वीर

दिखाई जाये या २६ जनवरी की परेड आदि दिखाई जाये।


जेल में लालू से पहले लालू के वफ़ादार
-------------------------------------------

मेरा भारत महान -यहां होते हैं अज़ब -अज़ब काम। समाचारों

से पता चला है की लालू यादव के जेल जाने से पहले लालू के

दो वफ़ादार पहले ही लालू की ख़िदमत को जेल पहुंच गए थे।

अब इसे वफ़ादारी कहें या मोटे धन का लालच ?


राहुल गाँधी को अब भारत में डर लगता है
------------------------------------------------

आजकल राहुल गांधी बहरीन की यात्रा पर हैं। बहरीन की एक

सभा के उदबोधन में राहुल गांधी ने भारत के बारे में अपने विचार

कुछ इस प्रकार रखे की अब उन्हें भारत में डर लगता है। राष्ट्रवादी

ताकतें भारत को कमजोर कर रही हैं। विकास कुछ नहीं हो रहा है।

जनता परेशान है। आदि -आदि अनेक बातें कही।

जब से देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है ,गांधी परिवार सत्ता विहीन हुआ

है तभी से कांग्रेस को अब भारत में डर लग रहा है शायद। विदेश

में जाकर इतनी पुरानी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को ऐसे बयान देना

उनकी गरिमा के अनुकूल नहीं है। यदि कांग्रेस का शासन अच्छा

होता तो जनता उन्हें क्यों नकारती ?

कांग्रेस को मोदीजी ने नहीं बल्कि जनता ने नकारा है। जनता ने

अब मोदीजी की विकास यात्रा को समझा है। इसीलिए मोदीजी

का साथ दे रही जनता। सिर्फ खोकरी बाते ,कभी टोपी ,कभी

जनेऊ ,कभी जातिवाद के सहारे राहुल गांधी आगे नहीं बढ़

सकते। पूरा विश्व मोदीजी के कार्यो को सराह रहा है और यहां

राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष मोदीजी की आलोचना में लगा है।

घोटालों के आरोपों से कांग्रेस सत्ता विहीन हुई। मोदीजी के साढ़े

तीन साल के कार्यकाल में एक भी घोटाले का आरोप नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मानसिकता बदलो

10 वर्ष पूर्व 4 लाख रुपये में लिया घर आज 40 लाख में बेचना है, परन्तु 10 वर्ष पूर्व 400 रुपये में मिलने वाला गैस सिलैंडर आज भी 400 रुपये में ...