शनिवार, 6 जनवरी 2018



हीरे सा कीमती - मूँगफली का दाना
----------------------------------------

आप सोच रहे होंगे की ऐसी कौन सी मूँगफली है

जिसका दाना हीरे सा कीमती होगा।

जी हाँ ,लगभग सच ही है यह बात। सभी के घर

में पायी जाती है। घनघोर सर्दी अपने चरम पर है।

आम आदमी का मेवा मूँगफली के मज़े सभी लेते

ही हैं। मूँगफली में एक ख़ासियत यह है की यह

आम हो या ख़ास सभी को समान रूप से पसन्द

होती है।

दूसरी अहम ख़ासियत  की मूँगफली का दाना यदि

खाते समय हाथ से छिटक कर छिलकों में गिर जाये

तो आम आदमी हो या खास आदमी उसे ऐसा लगता

है जैसे उसकी सल्तनत ही गिर गई हो। करोड़पति

भी मूँगफली कहते समय अपने हाथ से गिर जाने वाले

मूँगफली के दाने को छिलकों में ऐसे ही ढूँढ़ता जरूर

है। सच में मूँगफली अमीरी -गरीबी का भेद मिटाने

वाला मेवा है।  जय राम जी की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कांग्रेस का हिंदुत्व विरोध

हिंदुत्व का विरोध क्यों करती है कांग्रेस? हिंदुस्तान में रहकर हिंदुओ का विरोध क्यों कर रही है कांग्रेस? राहुल गांधी कहते हैं मैं किसी हिंदु...